Hajipur News : लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं : डीएम

महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश और डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 26, 2025 10:37 PM

हाजीपुर. महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश और डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्वलन कर किया. डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सभी को लैंगिक संवेदी बनना होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले यौन उत्पीड़न और अन्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति आमजन को जागरूक करना है. कार्यशाला में मुख्यालय से प्रशिक्षणकर्ता गुंजन ने पीपीटी के माध्यम से महिलाओं के कार्यस्थल पर लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन, लैंगिक उत्पीड़न निवारण एवं प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी. जिला प्रशासन ने सभी विभागों और संगठनों से अपील की कि वे अपने कार्यस्थलों पर महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं. डीएम ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाना है, जहां महिलाएं और बालिकाएं बिना भय के जीवन यापन कर सकें. कार्यशाला में अपर समाहर्ता, डीडीसी, जिला मुख्यालय के सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं मिशन शक्ति के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी अतिथियों का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरि ने किया. कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने लिंग आधारित हिंसा रोकने और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है