तब्लीगी मरकज जमात का वैशाली से नहीं निकला कनेक्शन

हाजीपुर : कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात मरकज के मामले ने रातों-रात सरकार की नींद उड़ा दी थी. दिल्ली से कई राज्यों में जमातियों के लौटने की सूचना बिहार समेत कई राज्यों की सरकार भी हाइअलर्ट पर थी. शुरुआत में वैशाली जिले से भी जमातियों के कनेक्शन […]

By Prabhat Khabar | April 7, 2020 2:11 AM

हाजीपुर : कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात मरकज के मामले ने रातों-रात सरकार की नींद उड़ा दी थी. दिल्ली से कई राज्यों में जमातियों के लौटने की सूचना बिहार समेत कई राज्यों की सरकार भी हाइअलर्ट पर थी. शुरुआत में वैशाली जिले से भी जमातियों के कनेक्शन की बात सामने आयी थी, लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वैशाली से जमातियों का कोई कनेक्शन नहीं है. बिहार में 87 तब्लीगी जमाती लौटे थे. राज्य मुख्यालय से जो लिस्ट सभी जिलों को भेजी गयी थी, उसमें वैशाली जिले का कोई भी शख्स नहीं था.

इसकी जानकारी सोमवार को डीएम उदिता सिंह ने मीडिया को दी. मोबाइल टावर डंपिंग के आधार पर वैशाली जिले के वैसे 103 लोगों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गयी थी, जिनका लोकेशन उस वक्त वहां शो कर रहा था. जांच के दौरान पता चला कि मात्र 39 लोग ही वापस लौटे थे, जबकि 61 लोग दिल्ली, गाजियाबाद आदि इलाकों में ही है. तीन मोबाइल नंबरों के बंद होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो सका है. दिल्ली से 39 लोगों से संपर्क करने पर उन लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी कि वे सभी तब्लीगी मरकज में नहीं थे. इसके बावजूद उन लोगों की जांच की गयी है और सभी को क्वारेंटिन में रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version