Hajipur Election News : नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें : चिराग

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के केंद्रीय मंत्री ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 4, 2025 10:48 PM

Hajipur Election News : बिदुपुर. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के केंद्रीय मंत्री ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं. बिदुपुर के रामदौली खेल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को मतदान कर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है, ताकि बिहार में तेजी से विकास हो सके. उन्होंने लोगो से कमल छाप पर वोट देकर राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भाई सतीश कुमार को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इवीएम के तीसरे नंबर पर बटन दबाना है और भाई सतीश कुमार को जितना है. इस दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस बार गंगा मइया की कृपा से बाहरी लोगों को मतदान के द्वारा खेदड़ देना है. कमल छाप पर वोट देकर सतीश कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार, डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, टिंकज कुमार सिंह, राधाकांत सिंह,अरुण कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, अवध किशोर पांडेय, अशोक पंडित, रमन सिंह, संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है