Hajipur News : देर रात एसपी अचानक पहुंचे नगर थाना, किया निरीक्षण

सोमवार की देर रात प्रभारी एसपी ने नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में हड़कंप की स्थिति हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 25, 2025 9:59 PM

हाजीपुर. सोमवार की देर रात प्रभारी एसपी ने नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में हड़कंप की स्थिति हो गयी. इस दौरान एसपी अशोक मिश्र ने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों से कई जानकारियां लीं. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. इसके बाद पैदल ही गांधी चौक तक गये. इस संबंध में बताया गया कि एसपी के रात्रिकालीन निरीक्षण का उद्देश्य थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन करना तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता की जांच करनी थी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, मालखाना एवं विभिन्न शाखाओं का विस्तार से जायजा लिया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की ढिलाई न रखने का निर्देश दिया. एसपी ने अपराध नियंत्रण एवं त्वरित पुलिस कार्रवाई के लिए सक्रिय रात्रि गश्त करने, पेट्रोलिंग रूट्स को मजबूत करने,अपराधियों की गिरफ्तारी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एसपी थाना परिसर के पिछले हिस्से में भी गये, जहां पदाधिकारियों का आवास है. इसके बाद पैदल ही गांधी चौक तक भी एसपी गये. इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से अपराध नियंत्रण को लेकर कई जानकारियां लीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है