Hajipur News : महनार से अब तक तीन नामांकन इस सीट के लिए 15 एएनआर कटी

नामांकन के दौरान महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. शिवेश्वर कुमार ने नामांकन के बाद समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर जनता से आशीर्वाद व समर्थन मांगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 14, 2025 10:55 PM

महनार.

नामांकन के दौरान महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. शिवेश्वर कुमार ने नामांकन के बाद समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर जनता से आशीर्वाद व समर्थन मांगा. जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने भी भारी जनसैलाब के साथ नामांकन किया और महनार बाजार में घूमकर समर्थन की अपील की. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि महनार विधानसभा से अब तक तीन प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा, मिथिलेश कुमार सिंह साथी और शिवेश्वर कुमार नामांकन कर चुके हैं. अब तक 15 नामांकन रसीदें जारी की जा चुकी हैं. नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कार्यालय से सौ मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग लगाकर आम जनता की आवाजाही को रोका गया था. इधर, राजापाकर (अजा) विधानसभा से जनतंत्र आवाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन किया, जो इस सीट से पहला नामांकन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है