Hajipur News : जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने पीयू से की है स्नातक की पढ़ाई
वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता, चल-अचल संपत्ति और वाहन की जानकारी सार्वजनिक की.
हाजीपुर. वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता, चल-अचल संपत्ति और वाहन की जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने बताया कि उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में स्नातक तक की पढ़ाई की है. सिद्धार्थ पटेल के पास नगद एक लाख 21 हजार 400 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 88 हजार 312 रुपये हैं. उनके पास एक ट्रैक्टर, एक टेलर, एक स्कॉर्पियो और एक वैगनआर कार है. पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है. ज्वेलरी के रूप में उनके पास 125 ग्राम सोना और 1.25 लाख रुपये मूल्य की हीरे की अंगूठी है. उनकी पत्नी के पास 275 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और एक हीरे की अंगूठी है. सिद्धार्थ पटेल के पास 88 लाख 53 हजार 414 रुपये मूल्य की चल संपत्ति और एक करोड़ 99 लाख 65 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास 43 लाख 18 हजार 974 रुपये की चल संपत्ति है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
उमेश सिंह कुशवाहा के पास है एक राइफल और एक पिस्टल
महनार विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने दिये गये शपथ पत्र में अपनी शिक्षा, संपत्ति और हथियारों की जानकारी दी. उमेश सिंह कुशवाहा ने एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. उनके पास एक राइफल और एक पिस्टल भी है. नकदी की बात करें तो उनके पास चार लाख 95 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास चार लाख 75 हजार रुपये हैं. चल संपत्ति के रूप में उमेश सिंह कुशवाहा के पास 59 लाख 16 हजार 226 रुपये की संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी के पास 56 लाख 67 हजार 600 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के पास 36 लाख आठ हजार 802 रुपये की अचल संपत्ति है. उमेश सिंह के पास एक चार पहिया वाहन है, जबकि उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है. ज्वेलरी के रूप में उनके पास 42 ग्राम और पत्नी के पास 53 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के नाम पर एक पेट्रोल पंप और एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
