Hajipur News : टीबी के सात मरीजों को लिया गया गोद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा परिसर में एक समारोह में नगर पंचायत जंदाहा के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर पार्षद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अभियान निश्चय मित्र के तहत टीबी रोग से ग्रसित सात मरीजों को गोद लिया गया.
जंदाहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा परिसर में एक समारोह में नगर पंचायत जंदाहा के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर पार्षद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अभियान निश्चय मित्र के तहत टीबी रोग से ग्रसित सात मरीजों को गोद लिया गया. निश्चय मित्र द्वारा जिन टीवी के सात मरीज को गोद लिया गया है, वह संबंधित मरीज को छह माह तक प्रतिमाह चना, मूंग, चना दाल, मूंग दाल, अरहर दाल, राजमा, सोयाबीन, गुड़, सरसों तेल, मूंगफली एवं अंडा आदि पौष्टिक आहार अपने स्तर से उपलब्ध करायेंगे. इस योजना के तहत सात मरीजों को गोद लेने वाले निश्चय मित्र के रूप में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कुमारी धर्मशीला, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास, पार्षद विनोद कुमार चौधरी, पार्षद अनिल कुमार दास उर्फ गौरी दास, पार्षद संतोष कुमार सिंह, पार्षद फूल कुमारी देवी, समाज सेवी दिलीप राय एवं जमशेद आलम शामिल हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शिशिर कुमार ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितंबर से 20 अक्तूबर तक अभियान जारी है जिसमें सभी स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, टीबी आदि अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसी अभियान के तहत 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा परिसर में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें उपरोक्त जांच के अलावा इसीजी एवं नि:शुल्क आंख जांच एवं चश्मा वितरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
