Hajipur News : बूथों के अनुसार होगी सुरक्षा बलों की तैनाती, होमगार्ड जवानों की भी प्रतिनियुक्ति
विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया.
हाजीपुर. विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसपी ललित मोहन शर्मा ने की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बूथ लिस्ट और मतदान केंद्र भवन के अनुसार फोर्स डेप्लॉयमेंट की कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र वाले भवन में 1-4 बल, दो मतदान केंद्र वाले भवन में 1-6 और तीन मतदान केंद्र वाले भवन में 2-8 बल तैनात किया जायेगा. विशेष रूप से संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर उन पर स्टार मार्किंग कर उन्हें सीएपीएफ के संरक्षण में रखा जायेगा. इसके अलावा होम गार्ड के जवानों को भी चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जिला पुलिस बल को विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक, वाहन कोषांग, कंट्रोल रूम, और कैंडिडेट के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात किया जायेगा. बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा की पूर्ण तैयारी समय से पूरी की जायेगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
जिले के 149 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई
हाजीपुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए वैशाली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों, उपद्रवियों और शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 149 लोगों को सीसीए की धारा तीन के तहत थाना बदर किया गया है. वहीं बीएनएसएस की धारा 107 के तहत पांच आरोपितों की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए न्यायालय को प्रस्ताव भेजा गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 284 ग्राम गांजा और 306 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. आर्म्स एक्ट के तहत पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. जिले के संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. दियारा क्षेत्रों में नावों से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. शराब धंधेबाजों के खिलाफ वैशाली पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 105 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. उत्पाद अधिनियम के तहत 87 लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
