हाजीपुर. गणतंत्र दिवस को लेकर हाजीपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हाजीपुर स्टेशन पर आरपीएफ थानध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक, दो,तीन, चार सहित सर्कुलेटिंग एवं आरक्षण काउंटर पर सघन चेकिंग की गयी. जांच के दौरान स्टेशन के आसपास खड़े वाहनों की भी जांच की गई. साथ ही स्टेशन पर आने-जाने वाली कई ट्रेनों में सघन जांच की गयी. सर्च अभियान के दौरान स्टेशन पर आने वाले और जाने वाले लोगों की सामानों की जांच आधुनिक उपकरण की मदद सामानों की सघन तलाशी ली गयी. सर्च अभियान के दौरान आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने रेल स्टेशन पर निरंतर कार्य कर रहे कुली, स्टॉल कर्मी, प्राइवेट वाहन, टेंपो, इ-रिक्शा के चालक तथा यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए सजग एवं सतर्क किया. उन्हें बताया गया कि यात्रा के दौरान प्लेटफार्म या फिर ट्रेनों में कोई लावारिश सामन दिखायी दे, तो उसे हाथ न लगाये. तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दे. साथ ही रेल यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया. स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों दिखायी देने पर इसकी सूचना रेल पुलिस को देने की अपील की गयी.
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कड़ी कर दी गयी है. शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी. आपराधिक गतिविधियों पर रोक थाम के शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान शहर में आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की गयी. इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बाइक और कार की तलाशी ली गयी, वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अन्य कागजातों की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
