hajipur news. हाजीपुर स्टेशन यार्ड स्थित रेलवे गुमटी संख्या 54 आज रहेगा बंद

ट्रैक मरम्मत के कारण सड़क यातायात को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, यह बंदी शनिवार की सुबह छह बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक रहेगी

By KAIF AHMED | October 11, 2025 5:55 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर स्टेशन यार्ड स्थित रेलवे गुमटी संख्या-54 रविवार को बंद रहेगा. ट्रैक मरम्मत के कारण सड़क यातायात को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. यह बंदी शनिवार की सुबह छह बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक रहेगी. कार्य अवधि के दौरान वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सड़क यातायात अनवरपुर स्थित रेलवे समपार संख्या-55/ए से होकर संचालित किया जाएगा. ट्रैक मरम्मती कार्य के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. इस दौरान कृषि समन्वयक मणिकांत प्रसाद और राजेश कुमार सिंह को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही, एसपी से अनुरोध किया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ एक पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य अवधि में किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा उत्पन्न न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है