hajipur news. तीनपुलवा चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान
जाम के कारण एंबुलेंस सहित आवश्यक कार्यों से हाजीपुर व पटना जाने वाले ग्रामीणों की लंबी यात्रा प्रभावित होती है
लालगंज. हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग पर स्थित लालगंज तीनपुलवा चौक पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण एंबुलेंस सहित आवश्यक कार्यों से हाजीपुर व पटना जाने वाले ग्रामीणों की लंबी यात्रा प्रभावित होती है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता चिंता का विषय बनी हुई है.
गौरतलब है कि हाजीपुर-वैशाली एसएच पर छोटे-बड़े वाहनों का लगातार दबाव रहता है. वहीं तीनपुलवा चौक, लालगंज बाजार का सबसे व्यस्त और मुख्य चौक है, जहाँ से बाजार में प्रवेश किया जाता है. सुबह-शाम इस चौक पर वाहनों की तैनाती इतनी अधिक होती है कि कई बार जाम दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक लंबा फैल जाता है. इससे सड़क पर आवागमन बाधित होने के साथ-साथ बाजार की गतिविधियाँ भी ठप पड़ जाती हैं. व्यापार प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
