राघोपुर. एसपी के निर्देश पर राघोपुर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मोकरमपुर दियारा में संचालित चार देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब दो हजार लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर शराब बनाने वाले उपकरण को आग लगाकर जला दिया. पुलिस ने मौके से प्लास्टिक ड्रम, टिन का ड्रम अन्य सामान को भी नष्ट कर दिया. हालांकि, इस दौरान पुलिस किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी. पुलिस को दूर से आता देख शराब तस्कर फरार हो गया. पुलिस तस्कर की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर चार देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इस दौरान 2 हजार लीटर कच्चा जावा एवं शराब तैयार करने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोकरमपुर गंगा नदी के किनारे में अवैध शराब की भट्ठियों का संचालन किया जा रहा. गुप्त सूचना के आधार पुलिस टीम के साथ पहुंच कर दियारा में नदी के किनारे इन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. उन्होंने कहा कि नदी किनारे शराब भट्ठियों का संचालन करने वाले तस्कर की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने सुकुमारपुर दियारा में अभियान चलाकर पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया था और 25 हजार लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
