पूरी निष्ठा व खेल भावना के साथ खेलें खिलाड़ी : डीएम

बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में बुधवार से चार दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया

हाजीपुर.

बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में बुधवार से चार दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. दोनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का आयोजन आठ से 11 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इस दौरान खेल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.

डीएम वर्षा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. पूरी निष्ठा, ऊर्जा और खेल भावना के साथ खेलें तथा अपने जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. वहीं एसपी ललित मोहन शर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन और जोश के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो स्थानों पर किया जा रहा है, बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में इंडोर गेम्स जैसे कराटे, बैडमिंटन, योगा, वुशु एवं ताइक्वांडो, जबकि लालगंज स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय में आउटडोर गेम्स जैसे खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, साइक्लिंग, क्रिकेट ट्रायल और हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

छात्राओं ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया. राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सभी खिलाड़ियों को राजेश कुमार सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई. पातेपुर के छात्राओं ने योगा प्रदर्शन किया, जबकि दिग्घी की छात्रा अंशिका ने कराटे का शानदार प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता, डीपीओ, डीपीआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी एवं शिक्षक धीरज कुमार वर्मा, चंद्रशेखर, मथुरा प्रसाद, मो कलीम आरफी, दुर्गेश नंदन, रुपाली कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे.

उधर, अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय, लालगंज में भी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जहां शारीरिक शिक्षक धीरज कुमार ने सभी प्रतिभागियों व शिक्षकों को शपथ दिलायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, छोटेलाल, अमित कुमार, सुरेश कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >