शहर में लगायी जा रही स्थायी बैरिकेडिंग

नगर परिषद क्षेत्र में शहर को सुंदर, सुरक्षित और जाम से मुक्त बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर नगर परिषद् द्वारा स्थायी बैरिकेडिंग लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार लग रहे जाम, बढ़ती सड़क अव्यवस्था और आम नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

By DEEPAK MISHRA | November 23, 2025 9:24 PM

हाजीपुर. नगर परिषद क्षेत्र में शहर को सुंदर, सुरक्षित और जाम से मुक्त बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर नगर परिषद् द्वारा स्थायी बैरिकेडिंग लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार लग रहे जाम, बढ़ती सड़क अव्यवस्था और आम नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की निगरानी में यह कार्य चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि स्थायी लोहे की बैरिकेडिंग लगने से शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, सड़क पर अनियंत्रित रूप से लगने वाले ठेले-खोमचे नियंत्रित होंगे और मुख्य सड़कों पर यातायात निर्बाध चलेगा. इन्होंने कहा कि ठेला एवं खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को एक बार फिर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित वेंडिंग जोन में अपना दुकान लगाये और बैरिकेडिंग के अंदर ठेले खोमचे को रहना है. इस सड़क पर दुकानें लगाने की वजह से शहर में लगातार जाम की समस्या होती है, जिसे दूर करने के लिए यह कदम आवश्यक था. नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि बड़े महानगरों में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित रखने के लिए मजबूत तथा आकर्षक लोहे की बैरिकेडिंग का उपयोग किया जाता है. उसी तर्ज पर हाजीपुर में भी सभी मुख्य सड़कों पर सुज्जित और स्थायी बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. इससे न केवल शहर का सौंदर्य निखरेगा, बल्कि अतिक्रमण पर रोक लगेगी और लोगों को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी. सभापति ने कहा कि नगर परिषद का प्राथमिक लक्ष्य नागरिकों को आरामदायक, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना है. इसके लिए नगर परिषद के कर्मी दिन-रात सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाने और अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रहे हैं. इन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है