बिजली के लिए लोगों ने किया हंगामा

राघोपुर : प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के नयकापारी गांव में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली की सप्लाइ नहीं होने से नाराज लोगों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बिजली की आपूर्ति के लिए जमकर हंगामा किया. बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे स्थानीय विजेंद्र महतो, मंजू देवी, मानती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या […]

By Prabhat Khabar | April 21, 2020 5:27 AM

राघोपुर : प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के नयकापारी गांव में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली की सप्लाइ नहीं होने से नाराज लोगों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बिजली की आपूर्ति के लिए जमकर हंगामा किया. बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे स्थानीय विजेंद्र महतो, मंजू देवी, मानती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, राजेश भगत, विनोद महतो, शंकर महतो आदि ने बताया कि गांव में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली की सप्लाइ बंद है. बिजली की सप्लाइ नहीं होने से लोग परेशान हैं. विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद इस समस्या को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.

उनका कहना था कि बिजली की सप्लाइ बाधित रहने से दिन में तो किसी तरह काम चल जाता है, लेकिन शाम ढलते ही अंधेरा छाते ही परेशानी बढ़ जाती है. बिजली की सप्लाइ बंद होने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. इसके बावजूद बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी गांव में बिजली की सप्लाइ शुरू कराने को लेकर उदासीन बने हुए हैं.

मालूम हो कि राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के नयकापारी गांव के 50 घरों में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है. बीते 5 अप्रैल को भीषण अगलगी की घटना के दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया था. उसी दिन से 50 घरों में अंधेरा छाया हुआ है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विभागीय पदाधिकारियों से की, लेकिन उनकी समस्या को दूर नहीं किया गया. स्थानीय उपभोक्ताओं के अनुसार प्रखंड में बिजली सप्लाइ की व्यवस्था काफी लचर है. आये दिन किसी न किसी इलाके में बिजली की समस्या बनी रहती है. इलाके में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाइ को लेकर कभी भी विभागीय पदाधिकारी व कर्मी गंभीर नहीं दिखते हैं.

Next Article

Exit mobile version