चौहट्टा पर रोजाना जाम से लोग परेशान

महनार मुख्य मार्ग के चौहट्टा पर इन दिनों लोग भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है. शहर के इस महत्वपूर्ण प्वाइंट पर रोजाना घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों, छात्रों और व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By DEEPAK MISHRA | November 24, 2025 9:46 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के चौहट्टा पर इन दिनों लोग भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है. शहर के इस महत्वपूर्ण प्वाइंट पर रोजाना घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों, छात्रों और व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौहट्टा शहर में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क पर पड़ता है. यहां से कटरा जाने वाली सड़क काफी पतली है. वहीं, इस मार्ग पर ऑटो और इ-रिक्शा का संख्या ज्यादा होने के कारण यहां पूरे दिन वाहनों का दबाव बना रहता है. चौहट्टा के समीप ही एक बैंक और शहर का प्रमुख शिक्षण संस्थान आरएन कॉलेज अवस्थित है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों, बैंक में जाने वाले लोग तथा दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों का निरंतर आवागमन इस मार्ग को और अधिक व्यस्त बनाता है. खासकर सुबह से लेकर शाम तक ऑफिस टाइम में स्थिति बेहद खराब हो जाती है. इस जगह सुबह और शाम के समय वाहनों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि कई घंटो तक जाम लगना आम बात हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम का मुख्य कारण वाहनों का ओवरटेक है, जिससे जाम लग जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों पहले प्रशासन ने जाम की गंभीरता को देखते हुए यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की थी, जिससे काफी हद तक राहत मिली थी, लेकिन चुनावी कार्यों में पुलिस बल की व्यस्तता के कारण तैनाती हटा ली गई. उसके बाद से फिर से चौहट्टा जाम सुबह शाम लगते रहती है. जिस दिन कॉलेज में किसी भी प्रकार का परीक्षा होता है उस दिन जाम और भयावह हो जाता है. व्यवसायियों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. वहीं कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को रोजाना देरी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने प्रशासन से इस महत्वपूर्ण चौराहे पर स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने तथा जरूरी यातायात सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है. एक छात्र ने बताया की लगातार बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए नियमित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जरूरी है, ताकि चौहट्टा पर लगने वाले रोजमर्रा के जाम से राहत मिल सके, क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी जाम की शिकायत मिली है चौहट्टा सहित सभी चौक-चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. कई जगहों अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती हुई है. विशेष कारणों से होमगार्ड के जवान क्लोज किये गए है. उनके आते ही चौहट्टा के समीप पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी. शहर में जाम ना लगे इसके लिए यातायात पुलिस की भी गाड़ी शहर में गश्ती करते रहती है. अजय कुमार मिश्र, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है