हाजीपुर के सौंदर्यीकरण के साथ टहलने के लिए पाथ-वे का होगा निर्माण, एमओयू साइन होने के बाद शुरू होगा काम

पार्क में पाथ-वे, लाइटिंग एवं बच्चों के खेलने के सामान को लगाया गया है. साथ ही जौहरी बाजार पार्क के ठीक सामने वाली जगह की साफ सफाई करा कर दोनों तरफ से टहलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराने एवं लाइटिंग कराने की योजना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 3:00 AM

हाजीपुर शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ लोगों के टहलने के लिए जल्द ही पाथ – वे का निर्माण कराया जायेगा. सोनपुर रेल मंडल व हाजीपुर नगर पर्षद के बीच एमओयू साइन होने के बाद इन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए शहर के तीन स्थलों को चिह्नित किया गया है.

पार्क का विस्तार किया जायेगा

सौंदर्यीकरण व पाथ-वे निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने सोनपुर रेल मंडल के पदाधिकारियों, हाजीपुर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद व हाजीपुर नगर पर्षद के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि रेलवे द्वारा जौहरी बाजार में निर्मित पार्क का सौंदर्यीकरण कर आम लोगों को समर्पित कर दिया गया है. अब इस पार्क का विस्तार किया जायेगा.

पार्क में पाथ-वे, लाइटिंग एवं बच्चों के खेलने के सामान को लगाया गया है

पार्क में पाथ-वे, लाइटिंग एवं बच्चों के खेलने के सामान को लगाया गया है. साथ ही जौहरी बाजार पार्क के ठीक सामने वाली जगह की साफ सफाई करा कर दोनो तरफ से टहलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराने एवं लाइटिंग कराने की योजना है. जल्द ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान : गया के इस गांव में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनकर होगा तैयार, गांवों से उठेगा कचरा

सड़क किनारे नगर पर्षद की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा

वहीं शहर के त्रिमूर्ति चौक से नखास जाने वाली सड़क किनारे नगर पर्षद की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व से विकसित तालाब जो पूरी तरह विलुप्त हो गया है, उसकी साफ-सफाई कराकर उसका भी सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. तालाब के किनारे भी लाइटिंग एवं पौधारोपण कराया जायेगा. इन सभी विकास कार्यों की देखरेख एवं रख – रखाव नगर पर्षद हाजीपुर करेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=16J2cjF70FY

Next Article

Exit mobile version