Hajipur News : बिदुपुर में टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक किट का वितरण

बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक भोजन किट का वितरण किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 30, 2025 10:13 PM

बिदुपुर. बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक भोजन किट का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा सिन्हा के नेतृत्व में आपसी सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना स्वास्थ्यकर्मियों की सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के प्रति सजग रहते हैं, उसी तरह टीबी संक्रमण के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है. देश को टीबीमुक्त बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर 40 लाभार्थियों के बीच पौष्टिक किट वितरित की गयी. कार्यक्रम में डॉ श्यामला गुप्ता, डॉ मोनिका प्रसाद, बीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, एकाउंटेंट विष्णु कुमार, मंजू कुमारी, विशाल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है