Hajipur News : पांचवें दिन जदयू से उमेश कुमार सिंह व सिद्धार्थ पटेल समेत नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 14, 2025 10:51 PM

हाजीपुर.पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली. विभिन्न अनुमंडल कार्यालयों में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा. प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जोश और उत्साह के साथ नामांकन स्थल पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस दौरान महनार से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं महनार से ही निर्दलीय प्रत्याशी शिवेश्वर कुमार ने भी पर्चा दाखिल किया है. राजापाकर विधानसभा सीट से जनतंत्र आवाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन किया. पातेपुर से सुधा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. महुआ से भारतीय सार्थक पार्टी के राजू महतो ने भी नामांकन कर चुनावी रण में कदम रखा है. हाजीपुर में अपना किसान पार्टी के ज्ञानेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक सिद्धार्थ पटेल ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए पर्चा भरा. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रूबी कुमारी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. राघोपुर से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उमेश महतो ने नामांकन किया है. नामांकन स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ रही और नारेबाजी से माहौल चुनावी रंग में रंगा दिखा. पहले चरण के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 अक्तूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. मतदान छह नवंबर को होगा. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

महुआ और पातेपुर से एक एक प्रत्याशी का नॉमिनेशन

महुआ. महुआ अनुमंडल कार्यालय में जारी नामांकन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को महुआ तथा पातेपुर से एक- एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात थे. मंगलवार को महुआ से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राजू महतो ने, तो पातेपुर से सोशलिस्ट इंडिया पार्टी प्रत्याशी सुधा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. सुधा देवी के नामांकन करने के साथ ही सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र पातेपुर का तीसरे दिन खाता खुला. वहीं महुआ से राजू महतो को नामांकन करने के बाद मंगलवार तक दो प्रत्याशी महुआ से नामांकन कर चुके हैं. पातेपुर से दो, तो महुआ से चार समेत छह प्रत्याशियों ने कटायी एनआर : महुआ तथा पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने एनआर कटायी. पातेपुर से राजेश कुमार और संजय पासवान तो महुआ से सरिता साह, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार ठाकुर तथा संजय कुमार सिंह ने एनआर कटायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है