Hajipur News : महुआ की 18 पंचायतों में पांच हजार से अधिक लोगों ने लिया संकल्प
विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में 13 और 14 अक्तूबर को दो दिवसीय व्यापक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
महुआ. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में 13 और 14 अक्तूबर को दो दिवसीय व्यापक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस जनजागरूकता अभियान को जनआंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से महुआ विधानसभा क्षेत्र के 18 पंचायतों में सुबह 8 से 10 बजे तक रैली निकाली गयी. इस दौरान लगभग पांच हजार लोगों की सक्रिय भागीदारी रही. रैली अबाबकपुर, अख्तियारपुर सेहान, बस्ती संस्कृत, छौराही, करहट्टा बजुर्ग, खाजेचांद छपरा, लक्ष्मीनारायणपुर, शरेपुर मणिकपुर, हसनपुर ओस्ती, रसूलपुर मोबारक, मजाहरनगर, ताजपुर बजुर्ग, फूलवरिया, भदवास, सपूआल दरिया, मंगुराही और रसूलपुर मधौल पंचायतों में आयोजित की गयी. प्रत्येक पंचायत में प्रखंड पदाधिकारी, सेक्टर अधिकारी और बीएलओ के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. इसमें आशा-आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदियां, मनरेगा कर्मी, शिक्षक-छात्र, आपूर्ति विभाग कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली के दौरान “पहले मतदान फिर जलपान ” और “एक वोट एक जिम्मेदारी ” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. विद्यालयों में स्काउट, एनसीसी, मीना मंच और इको क्लब के बच्चों ने पेपर आर्ट, पोस्टर और रंगीन चित्रों से मतदान का महत्व दर्शाया. अनेक विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक और गीतों का आयोजन भी किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चौक-चौराहों पर रंगोली बनाय. ी, जबकि जीविका दीदियों ने समूह बैठकों में महिलाओं को आगामी छह नवंबर को मतदान का संकल्प दिलाया. एसडीओ किसलय कुशवाहा ने कहा कि यह रैली लोकतंत्र का पर्व है, जो निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक वृद्धि लायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
