Hajipur Election News : राघोपुर में मीसा भारती का रोड शो तेजस्वी यादव के पक्ष में मांगा वोट

सांसद डॉ मीसा भारती ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में राघोपुर प्रखंड की आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांवों में रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 4, 2025 10:51 PM

Hajipur Election News : राघोपुर. सांसद डॉ मीसा भारती ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में राघोपुर प्रखंड की आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांवों में रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मीसा भारती ने रूस्तमपुर, बहरामपुर, रामपुर श्यामचंद, फतेहपुर, जाफराबाद, जहांगीरपुर समेत कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश राय, राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजा राम राय, रवि यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और अंग वस्त्र से स्वागत किया. मीसा भारती ने कहा कि राघोपुर के लोग विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनते हैं और कार्यकर्ता सुबह से शाम तक घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं का विवरण भी साझा किया, जिसमें सरकारी नौकरी, माई बहिन मान योजना, सस्ता गैस सिलिंडर और ग्रामीण जमीन उपलब्ध कराना शामिल है. उन्होंने जनता से अपील की कि छह नवंबर को बूथ पर जाकर तेजस्वी यादव को वोट दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है