स्कूल जा रही नाबालिग लड़की का अपहरण
वैशाली थाना क्षेत्र के बरहटिया में स्कूल जाने के क्रम में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस दौरान नाबालिग लड़की की मां ने वैशाली थाना को आवेदन देकर पुत्री को सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार के दिन भी समय करीब नौ बजे गोपालपुर चौक स्थित धर्मशीला विद्यापीठ के लिए घर से निकली थी. जो छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटी
लालगंज. वैशाली थाना क्षेत्र के बरहटिया में स्कूल जाने के क्रम में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस दौरान नाबालिग लड़की की मां ने वैशाली थाना को आवेदन देकर पुत्री को सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार के दिन भी समय करीब नौ बजे गोपालपुर चौक स्थित धर्मशीला विद्यापीठ के लिए घर से निकली थी. जो छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटी. पीड़िता ने बताया कि उनकी पुत्री के विद्यालय से घर वापस नहीं लौटने पर उसने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय प्रबंधक से पूछताछ की. जिससे उनको पता चला कि उक्त तारीख को उनकी पुत्री विद्यालय पहुंची ही नहीं थी. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रेमराज सोंधों मुख्य मार्ग के समीप साेमवार को एक तेज रफ्तार टेंपो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मरीचा गांव निवासी रुद्र प्रताप कुमार के रूप में हुई. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
