hajipur news. जन्माष्टमी समारोह का पंचायती राज मंत्री ने किया उद्घाटन

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर से झांकी निकाली गयी, मध्य रात्रि को आरती का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया

By KAIF AHMED | August 17, 2025 6:11 PM

भगवानपुर.

प्रखंड के सराय बाजार स्थित आदर्श ठाकुरबाड़ी कमेटी की ओर से आयोजित नौ दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी सह बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समाराेह का उद्घाटन रविवार को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, कमेटी के अध्यक्ष आमोद पासवान, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता कुणाल गुप्ता, सुनील सिंह आदि ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा की श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम होने से क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल बना है. कार्यक्रम के लिए कमेटी के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर से झांकी निकाली गयी. मध्य रात्रि को आरती का आयोजन कर प्रसाद का भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया. नौ दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह एवं बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज के इस कार्यक्रम में सराय बाजार के ठाकुरबाड़ी परिसर में मेला का माहौल बना हुआ है. मेला में झूला एवं मीना बाजार सहित कई तरह की मिठाईयों की दुकान लगी है. ठाकुरबाड़ी परिसर को रंगबिरंगी बल्बों से सजाया गया है. हर दिन वृन्दावन मथुरा से आये कलाकारों के द्वारा रास लीला का मंचन किया जाएगा. कमेटी के सदस्य बादल आनंद, विपिन गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, रघुनाथ राय, इंद्रजीत कुमार, अरुण चौधरी सहित सैकड़ो स्थानीय लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है