रात में लाइट नहीं जलने से कई सड़कों पर अंधेरा

शहर के कई मार्गों में रोशनी की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. कहीं लाइट खराब तो कहीं लाइट ही नहीं रहने के कारण रात में राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले स्थानीय रामअशीष चौक पर ओवरब्रिज के समीप लगी हाईमास्ट लाइट तो जलती है,

By DEEPAK MISHRA | November 21, 2025 10:22 PM

हाजीपुर. शहर के कई मार्गों में रोशनी की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. कहीं लाइट खराब तो कहीं लाइट ही नहीं रहने के कारण रात में राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले स्थानीय रामअशीष चौक पर ओवरब्रिज के समीप लगी हाईमास्ट लाइट तो जलती है, लेकिन चौक से दक्षिण शहर की ओर बढ़ने पर अंधेरे का सामना करना पड़ता है. शहर के त्रिमूर्ति चौक से गांधी चौक, डाकबंगला रोड, स्टेशन रोड होते रामअशीष चौक तक जाने वाले रोड में डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट जगह-जगह खराब है, जो रात में जलती नहीं. इस रोड में समाहरणालय से उत्तर और दक्षिण में कुछ कदमों की दूरी तक स्ट्रीट लाइट जलती है, लेकिन डाकबंगला रोड से रामअशीष चौक तक रोड डिवाइडर की एक भी लाइट नहीं जलती. इसके कारण रात में शहर के इस प्रमुख रोड पर अंधेरा छाया रहता है. इधर, शहर के जौहरी बाजार रोड में कई सालों से लोग स्ट्रीट लाइट लगने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय त्रिमूर्ति चौक से जौहरी बाजार होकर पुराने गंडकपुल के बीच अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगने की वजह से लोग अंधेरे का सामना कर रहे हैं. हाजीपुर से सोनपुर को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. शहर के पश्चिमी इलाके में दर्जनों मुहल्लों-कॉलोनियों की तरफ जाने वाले इस मेन रोड में लगभग चार साल पहले सड़क के बीचोबीच बिजली के पोल लगाये गये. फिर रोड डिवाइडर भी बनाया गया, लेकिन स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं लगी. जौहरी बाजार निवासी मंटू कुमार, जगदीश सिंह, मिथिलेश राय, विजय कुमार, रोहित कुमार, डॉ अजीत कुमार सिंह आदि ने कहा कि लंबे समय से इस रोड में डिवाइडर के बीच बिना लाइट के दर्जनों पोल खड़े हैं, लेकिन प्रशासन को इन पोलों पर लाइट लगाने की सुध नहीं है. नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है. गली-मुहल्लों में लोगों को लाइट लगने का इंतजार : नगर के विभिन्न वार्डों में गली-मुहल्लों की सड़कों पर अंधेरा रहने से आवागमन में लोगों को कठिनाई हो रही है. विद्युत पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को समय से नहीं बदले जाने के कारण शाम के बाद कई सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. नगर के वार्ड नंबर 36 में कई पोलों पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. वार्ड के लोगों ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी लाइट नहीं बदली गयी. उधर हाजीपुर-महनार रोड, जो शहर का एक प्रमुख मार्ग है, में बाजार समिति से जढुआ के बीच आधा दर्जन से अधिक पोलों पर लाइट नहीं जलती. जढुआ स्थित ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार से पश्चिम की तरफ रोड पर अंधकार छाया रहता है. इसी तरह अनेक मुहल्लों और कॉलोनियों में सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. पोलों पर खराब लाइट को बदलने में लापरवाही के कारण न सिर्फ नगर की मुख्य सड़कों पर बल्कि दर्जनों मुहल्लों और कॉलोनियों में अंधेरा पसरा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है