Hajipur News : अज्ञात वाहन से कुचलकर सदर अस्पतान की ममता कर्मी की मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ममता कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 10:39 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ममता कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी लालमुनी देवी के रूप में हुई है, जो सदर अस्पताल में ममता के पद पर कार्यरत थीं. घटना उस समय घटी जब लालमुनी देवी सराय थाना क्षेत्र स्थित मंसूरपुर गांव में अपनी बेटी के घर गयी थीं और वहां से लौटने के दौरान सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाना पुलिस को दी, लेकिन जब तक लोग मौके पर जुटते, वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर जैसे ही परिजनों को हादसे की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे. शव देख कर परिजनों का बुरा हाल था. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को उनके हवाले कर दिया. इस हादसे के बाद एनएच-22 पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है