hajipur news. 75 प्रतिशत मतदान के लिए सभी मिलकर करें प्रयास : डीएम

स्वीप कोषांग ने विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया

हाजीपुर.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है. जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां जारी हैं. इसी क्रम में स्वीप कोषांग ने विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं, युवाओं और खिलाड़ियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए लोकतंत्र का पर्व, मतदान हमारा धर्म का संदेश दिया. साथ ही, सभी प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलायी गयी.

डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा योगदान मतदान है. इस बार वैशाली जिले का लक्ष्य 75 प्रतिशत मतदान प्रतिशत प्राप्त करना है. इसके लिए प्रशासन, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदियां, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और सभी नागरिक मिलकर प्रयासरत हैं. हमारा उद्देश्य है कि हर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश हर घर तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

रंगोली, नारे और गीतों के माध्यम से मतदान का संदेश

कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने रंगोली, नारे और गीतों के माध्यम से प्रेरक संदेश दिये. आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आयोजित इस पहल ने न केवल पोषण माह को सार्थक बनाया, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी अहम योगदान दिया. कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे, उन्होंने फार्म -छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की.

इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, मतदान शपथ, स्लोगन राइटिंग, रैली और साइकिल रैली जैसी विविध गतिविधियां हुईं. इन कार्यक्रमों में महिला पर्यवेक्षिकाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा ग्रामीण जनता को मतदान के महत्व से अवगत कराया. जिले भर के विभिन्न पंचायतों और टोले-मोहल्लों में आयोजित रैलियों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. सेविकाओं ने लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >