घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में चक दीवान पुलिया के पास बीते बुधवार की शाम दो लोगों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी.
जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में चक दीवान पुलिया के पास बीते बुधवार की शाम दो लोगों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना के रामपुर कुसैया हजपुरवा निवासी ललित दास का पुत्र किशन कुमार था. घटना को लेकर मृतक का मामा सीताराम कुमार ने थाना क्षेत्र के अरनिया गांव निवासी मरण राम के पुत्र राहुल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में मामला दर्ज हाने के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी युवक राहुल कुमार को गिरफ्तार कर ली है. जिसे शुक्रवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
