Hajipur News : घायल ठेला चालक ने तोड़ा दम

जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेहपुर बजरंग चौक के समीप कार ओर ठेले की टक्कर में घायल ठेला चालक की सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 11, 2025 10:33 PM

Hajipur News : हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेहपुर बजरंग चौक के समीप कार ओर ठेले की टक्कर में घायल ठेला चालक की सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक राजबल सिंह जंदाहा थाना क्षेत्र क चकअब्दुल गांव निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के भाई अनुराग सिंह ने बताया कि बीत शुक्रवार की शाम राजबली ठेला लेकर बाजार निकला था. इसी दौरान जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह बजरंग चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर ठेला में टक्कर मार दी. ठेला और कार की टक्कर में ठेला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया था. घायल की हालत गंभीर देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना जंदाहा थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह ठेला चलाकर अपने परिवार का पोलन पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है