बंद हुए आवागमन के साधन तो रेल ट्रैक के सहारे पैदल चल दिये घर

बंद हुए आवागमन के साधन तो रेल ट्रैक के सहारे पैदल चल दिये घर फोटो-13- रेल ट्रैक के सहारे सीमांचल के गांवों को लौटते मजदूर. – लॉक डाउन के बाद से लगातार जारी है मजदूरों का घर लौटना – घर पहुंचने को पैदल तय कर हैं दो से तीन सौ किलोमीटर की दूरी सहदेई बुजुर्ग. […]

By Prabhat Khabar | April 2, 2020 1:16 AM

बंद हुए आवागमन के साधन तो रेल ट्रैक के सहारे पैदल चल दिये घर फोटो-13- रेल ट्रैक के सहारे सीमांचल के गांवों को लौटते मजदूर. – लॉक डाउन के बाद से लगातार जारी है मजदूरों का घर लौटना – घर पहुंचने को पैदल तय कर हैं दो से तीन सौ किलोमीटर की दूरी सहदेई बुजुर्ग. कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए जारी लॉक डाउन के बावजूद मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

रोजी-रोजगार ठप हो जाने की वजह से ये अपने घर लौटने को बेचैन दिख रहे हैं. आवागमन का कोई साधन नहीं रहने के बावजूद कोरोना के भय की वजह से ये पैदल ही घर की ओर रवाना हो रहे हैं. कई मजदूर तो रेल ट्रैक के सहारे ही अपने घरों के लिए रवाना हो रह हैं. हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के सहारे दर्जनों मजदूर सीमांचल के विभिन्न गांवों की ओर पैदल जाते दिखे. पटना के दीघा में कार्य करने वाले ये मजदूर रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल ही सहरसा,मधेपुरा एवं खगड़िया जाते हुए दिखें.

Next Article

Exit mobile version