hajipur news. कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को दिया गया एचपीवी टीका

महनार नगर के सिनेमा रोड स्थित विद्या निकेतन स्कूल में नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का निःशुल्क टीका लगाया गया

By KAIF AHMED | October 9, 2025 6:52 PM

महनार.

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के लेकर गुरुवार को महनार नगर के सिनेमा रोड स्थित विद्या निकेतन स्कूल में नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का निःशुल्क टीका लगाया गया. यह टीका बच्चेदानी के मुख (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए प्रभावी माना जाता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में छात्राओं को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि दूसरी खुराक छह माह बाद दी जाएगी. विद्यालय के प्राचार्य सौरव कुमार आर्य ने कहा कि यह पहल छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इससे बालिकाओं में जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव संभव होगा. कार्यक्रम में नर्मदेश्वर मिश्र, निभा देवी, पप्पू कुमार, रोहित कुमार, शशि किशोर सिन्हा, आतिश कुमार, विजय वर्मा, अजय राय, मुन्ना शर्मा, सविता देवी, सुमन देवी, रंजीत भगत सहित विद्यालय परिवार के शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है