स्वर्ण व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या
वैशाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को खून से लथ-पथ सड़क पर गिरा देख घटना की सूचना पुलिस को दी.
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को खून से लथ-पथ सड़क पर गिरा देख घटना की सूचना पुलिस को दी. दोनों को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृत हिमांशु कुमार वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी रंजीत कुमार साह का पुत्र था. जानकारी के अनुसार हिमांशु चकअलहलाद पोखर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर साथी प्रिंस कुमार के साथ किसी से मिलने जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के समीप हिमांशु और प्रिंस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन्हें गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल घटना की सूचना वैशाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी लाया गया. वहां दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. इसके दोनों को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया. जबकि, उसके दोस्त की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. . फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल स्वर्ण व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या की सूचना के बाद डीएसपी सदर टू गोपाल मंडल और वैशाली थानाध्यक्ष राज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कुछ सैंपल भी कलेक्ट किया. मृतक के पिता रंजीत कुमार साह ने बगल के दुकानदार जयप्रकाश राय उर्फ प्रमोद राय, विनोद राय उर्फ ओम प्रकाश राय पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया है. पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ, सदर टू गोपाल मंडल ने बताया कि छानबीन के दौरान दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
