लालगंज नगर
. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लालगंज के राजकीय उर्दू विद्यालय चकिया में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर संकल्प सभा सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार रतन ने और संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. इस दौरान संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. इस दौरान अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया कि देशभर में अब भी हर एक मिनट में तीन बच्चियों के बाल विवाह के मामले सामने आ रहें हैं, जो समाज के लिए बेहद ही गंभीर खतरे का संकेत है. सभी के सार्थक प्रयास से जिले में अब तक सैकड़ों बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी जैसे मामलों को रोकने में सफलता मिली है. लोगों से अपील है कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 112 पर दे सकते हैं.कार्यक्रम में शिक्षक मो. सइदुद्दीन, मो. फखरे आलम, शमा प्रवीण, मो.कैफ, मो. अरशद, मो.शाकिर,नूर फातमा, रुकसार, सना आफरीन, रज़िया, मो. महमूद,मो. अजमत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
