चेहराकलां.
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण महौल में संपन्न कराने के लिए चेहराकलां कटहरा प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीमावर्ती क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले की सीमा बाघी चौक पर अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती कर हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ये जगह वैशाली-मुजफ्फरपुर जिले की सीमा को जोड़ती है. इधर गुरुवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. सीओ पूनम भारती एवं कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे अपने दल-बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए क्षेत्र में शांति की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
