Hajipur News : आपसी विवाद में गोलीबारी, युवक घायल, एक गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी को लेकर एक पक्ष ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी को लेकर एक पक्ष ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी विशाली कुमार ने नगर थाने में बागमुसा निवासी पवन सिंह और उनके दो पुत्र राजीव कुमार और रंजन कुमार समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस गोलीबारी में एक युवक की गर्दन के पास कंधे पर गोली लग कर आर-पार हो गयी थी, जिसे अस्पताल में इलाज के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सोमवार की शाम उसका भाई सुनील कुमार उर्फ लालू अंजानपीर के पास स्थित एक पान दुकान के पास पानी लाने गया था. इसी दौरान सभी आरोपित पहले से आपसी विवाद को लेकर सुनील के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने सुनील को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सुनील का भाई विशाल जब मौके पर पहुंचा, तो वे लोग उसे भी पिस्टल के बट से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. इस दौरान लोगों ने बदमाशों के पास से पिस्टल छीन ली़ हालांकि सभी बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इस संंबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंद कुमार ने बताया कि अंंजानपीर चौक के समीप आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक जख्मी हो गया था. घायल के भाई ने तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नामजद आरोपित पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, घायल का इलाज अस्पताल में हुआ और सुबह में उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
