hajipur news. शॉट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, 35 लाख रुपये की क्षति
जब तक बिजली काटी गयी, तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े के साथ अन्य सामान जलकर खाक हो गये
महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के डोगरा चौक पर शॉट सर्किट से एक कपड़ा दुकान में आग लग गयी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते दुकान तेजी से धू-धू कर जलने लगी. इसकी सूचना विद्युत विभाग तथा अग्निशमन विभाग को दी गई. जब तक बिजली काटी गयी, तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े के साथ अन्य सामान जलकर खाक हो गये. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार देसरी रोड में डोगरा चौक स्थित वस्त्र वाटिका कपड़ा दुकान में शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब बिजली शॉट सर्किट से आग लग गई. दुकान बंद रहने के कारण धुआं निकलने के बाद आसपास के लोगों को जानकारी मिली. तभी अन्य दुकानदारों ने कपड़ा दुकान मालिक सूरज कुमार को घटना की जानकारी दी. जब तक सूरज दुकान पर पहुंचे, दुकान के अंदर आग की तेज लपटे के कारण धू धूकर जलने लगा. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस गाड़ी पहुंच गई. तब तक दुकान में रखे गए 96 सौ रुपये नगद, सीसीटीवी कैमरा, एलइडी, फर्नीचर, काउंटर के साथ ही लगभग 36 लाख रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया. घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार काफी चिंतित है. इसकी लिखित सूचना विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग, अंचल कार्यालय तथा थाना को दी गई है.आग लगने की घटना के बाद दुकान के आसपास के भवन आग लगने की चपेट में कहीं ना आ जाए, इसकी लोग आशंका व्यक्त करने लगे. लगातार विद्युत विभाग को फोन कर बिजली की सप्लाई काटी गई. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद पहले तो लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बाद में दमकल की पहुंची गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
