hajipur news. स्कॉर्पियो से शव फेंकने के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी, एसआइटी गठित

बरामद स्कार्पियो से मिले खून के छींटे और बाल, गाड़ी को एफएसएल लैब भेजने की तैयारी

हाजीपुर. करताहा थाना क्षेत्र के करताहा बुजुर्ग गांव में गुरुवार की रात नवविवाहिता हत्या कर शव को स्कार्पियो में लादकर मृतका के मायके में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. आरोपितों ने रात के अंधेरे में मृतका के शव को सोनपुर थाना के चिड़िया बाजार स्थित उसके मायके के घर के बाहर फेंक दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार रविवार की शाम मृतका के घर पहुंचे और जांच-पड़ताल की थी. सरिता प्रकाश की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने सारण के हरिहरनाथ थाना में पांच लोगो पर नामजद प्राथमिकी कराया है. मृतका के पति सत्येंद्र कुमार, उसके बड़े भाई, बड़े भाई की पत्नी, सास और एक पड़ोसी पर नामजद केस दर्ज कराया है.

दारोगा की ससुराल से पुलिस ने बरामद की थी स्कॉर्पियो

नवविवाहिता की हत्या कर शव को जिस स्कॉर्पियो में रख कर फेंका गया था, उसे पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर के पूर्व मुखिया प्रमोद बैठा के घर से बरामद कर ली थी. स्कार्पियो एसआइ संतोष रजक की है, जो मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित हैं. इस वाहन को पुलिस ने दारोगा की ससुराल से बरामद की है. सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल के साथ लालगंज थानाध्यक्ष और हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे थे. एफएसएल की टीम को भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. जांच के पड़ताल के दौरान स्कॉर्पियो से बाल व खून का छींटा भी मिला था एफएसएल ने कई सैंपल भी एकत्रित किया है. हरिहरनाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्कॉर्पियो को एफएसएल लैब भेजा जायेगा.

एसआइटी ने आरोपित के घर सहित कई जगहों पर की छापेमारी

लालगंज. हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी ने शनिवार की रात करताहां और लालगंज सहित कई संभावित जगहों पर छापेमारी की. एसएसपी के निर्देश पर सोनपुर एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन एवं हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एसआइटी में शामिल हैं. टीम छापेमारी के क्रम में मृतका के ससुराल भी पहुंची, जहां ताला लगा हुआ था. हत्या के बाद से पूरा परिवार फरार है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोप पर शराब व एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य मामले भी दर्ज हैं. इन सबके बावजूद इसके पुलिस से लेकर अन्य अधिकारियों तक अच्छी पहुंच थी. पुलिस पदाधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता था.

आरोपित ने की थी तीसरी शादी.

ग्रामीणों ने बताया कि सरिता प्रकाश के साथ नौ माह पहले तीसरी शादी हुई थी. इसके पहले इसकी दो शादी लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां और जंदाहा में हुई थी. जंदाहा के पूजा कुमारी से हुई शादी में इससे पांच वर्ष की एक बेटी भी है. आरोपित ने अपनी दो पत्नियों को मारपीट कर घर से भाग दिया था. गरीब होने के कारण दोनों महिलाओं के परिवारवालों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया था. जिसके बाद सत्येंद्र का काफी मनोबल बढ़ गया था. लोगों ने बताया कि सरिता के पिता जयप्रकाश महतो का कुछ जमीन भी करताहा में है, जिसे वह अपने नाम कराना चाहता था और इसके लिए भी तीसरी पत्नी को से मारपीट किया करता था.

क्या कहते हैं अधिकरी

पुलिस का स्टीकर लगा काले रंग की स्काॅर्पियो, जिससे नवविवाहिता का शव फेंका गया था, वह जलालपुर गांव के प्रमोद बैठा के यहां से बरामद हुआ. गाड़ी एसआइ संतोष रजक की है, जो पहले करताहा में पोस्टेड थे. एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करायी गयी है. गाड़ी से महिला का बाल और खून का धब्बा मिला है. सोनपुर पुलिस को भी बुलाया गया था, जो गाड़ी जब्त कर ले गयी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गोपाल मंडल, एसडीपीओ, सदर- टू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHEKHAR SHUKLA

SHEKHAR SHUKLA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >