औने पौने दामों में धान बेचने को मजबूर हैं किसान
गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किये जाने से किसान औने पौने दामों में धान बेचने को मजबूर है. मालूम हो कि गोरौल प्रखंड में कुल 16 पैक्स है, जिसमें से अभी तक मात्र छह पंचयत पैक्स का धान अधिप्राप्ति के लिए चयन किया गया है.
प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किये जाने से किसान औने पौने दामों में धान बेचने को मजबूर है. मालूम हो कि गोरौल प्रखंड में कुल 16 पैक्स है, जिसमें से अभी तक मात्र छह पंचयत पैक्स का धान अधिप्राप्ति के लिए चयन किया गया है. उक्त गांव निवासी अशोक कुमार सिंह, नितेश कुमार, वीरचंद सिंह, राजदेव सिंह, मनीष कुमार, अंकुश कुमार, विरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमरजीत सिंह आदि सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोग बीते कई दिनों से अपना धान को तैयार कर बेचने के लिए टकटकी लगाए बैठे है, लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा अभी तक किसी कारण से धान की खरीददारी नहीं की जा रही है. लोगों ने बताया कि पैक्सों द्वारा धान नहीं लिए जाने से बच्चों की पढ़ाई का फीस, खाद, बीज की खरीददारी कैसे होगी, इसका चिंता हम किसानों को सताए जा रही है. इस संबंध में पिरोई समशुद्दीन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पिछले धान क्रय की भुगतान लंबित व अभी तक कोई सरकारी आदेश नहीं दिये जाने को लेकर धान क्रय में लेट हो रहा है. क्या कहते है पदाधिकारी बीते टास्क फोर्स की बैठक में पिरोई समशुद्दीन पंचायत पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति चयन के लिए समिति ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया था, जिसके कारण पिरोई समशुद्दीन पंचायत पैक्स की धान अधिप्राप्ति में चयन नहीं किया गया. कुछ दिन पहले पैक्स अध्यक्ष ने धान अधिप्राप्ति के लिए समिति से प्रस्ताव लेकर दिया है. जल्द ही टास्क फोर्स की बैठक में उक्त समिति का चयन कर किसानों से धान खरीद की जाएगी. – अमित कुमार चौधरी, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी, गोरौल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
