पोखर में गिरने से किसान की मौत

कटहरा थाना क्षेत्र के बकसमा गांव में स्थित एक पोखर के समीप खेत में गुरुवार की दोपहर पानी पटाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से पोखर में गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

By DEEPAK MISHRA | November 28, 2025 10:31 PM

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के बकसमा गांव में स्थित एक पोखर के समीप खेत में गुरुवार की दोपहर पानी पटाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से पोखर में गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृत गुड्डू सिंह गोरौल थाना क्षेत्र के बकसामा गांव निवासी बांके सिंह का 32 पुत्र था. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुड्डू सिंह थाना क्षेत्र के रजिया पोखर के समीप खेत में लगी फसल तंबाकू को खाद देकर पटवन करने गया था. वहां पूर्व से पोखर में किसी किसान के द्वारा बिजली मोटर संचालित कर अपने खेतों में सिंचाई की जा रही थी. इसी दौरान गुड्डू सिंह अपना पंपसेट लेकर पोखर में सेंटिंग करने के लिए गया था. इसी दौरान बिजली के झटका लगने से वह पोखर में जा गिरा. खेत के समीप खड़े कुछ लोगो ने युवक को पोखर पर गिरते देख शोर मचाया. सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहंचे. स्थानीय लोगो की मदद से युवक को पोखर से निकाल कर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनो को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुड्डू की अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह खेती कर अपने परिवार का पोलन पोषण करता था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चे को छोड़ कर चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है