hajipur news. पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित

बिजली आपूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही कार्यपालक पदाधिकारी ने सहायक विद्युत अभियंता को सभी फीडरों में गिरे पेड़ को अविलंब हटवाने का निर्देश दिया

महुआ.

बुधवार की रात हुई झमाझम बारिश के दौरान मंगरु चौक के साथ ही अन्य जगहों पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी भी हुई. महुआ-मुकुंदपुरमें डेयरी फार्म के समीप पेड़ गिर जाने से टाउन टू में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, रसूलपुर में पेड़ गिर जाने से सिंघाड़ा टू में भी आपूर्ति बिजली ठप हो गयी. थाना के समीप ट्रांसफाॅर्मर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण बुधवार की रात्रि तथा गुरुवार को दिन में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी तेज बारिश और पेड़ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही कार्यपालक पदाधिकारी ने सहायक विद्युत अभियंता को सभी फीडरों में गिरे पेड़ को अविलंब हटवाने का निर्देश दिया और बिजली आपूर्ति चालू करने को कहा गया है. इसके बाद सहायक अभियंता के नेतृत्व में महुआ के कनीय अभियंता सुशांत कुमार, मिर्जानगर के कनीय अभियंता मो साबिर हुसैन के साथ अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर गिरे पेड़ को हटवाने के साथ ही फाल्ट खोजकर बिजली आपूर्ति शुरू करवाया गया.

उधर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में रात्रि तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश के दौरान दर्जनों झोपड़ीनुमा घर गिर गया. इस घटना में घर में सो रहे लोग जहां बाल-बाल बच गए. तेज बारिश के दौरान गौसपुर चकमजाहिद निवासी उमेश राय, नीलकंठपुर निवासी राजकुमार पासवान, भोरहा निवासी मनीष कुमार, सदापुर निवासी आकाश कुमार की झोपड़ियां गिर गयीं. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को देकर मुआवजे की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >