Hajipur News : बेलसर में नकली खाद-बीज फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक हिरासत में
बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेढ़ी भाई गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खाद-बीज बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेढ़ी भाई गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खाद-बीज बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई बीज निर्माता कंपनी श्रीराम की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर की गयी है. शिकायत में कहा गया है उक्त गांव में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली खाद और बीज तैयार कर बाजारों में सप्लाइ की जा रही है. सदर एसडीपीओ- 2 गोपाल मंडल के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी और कृषि विभाग की विशेष टीम भी शामिल रही. पुलिस ने पटेढ़ी भाई गांव स्थित कारोबारी तारकेश्वर साह के घर पर छापेमारी की, जहां पर पुलिस को अवैध रूप से संचालित नकली खाद-बीज फैक्ट्री का पता चला. पुलिस ने मौके से संचालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक हजार बैग से अधिक नकली खाद, बीज और निर्माण सामग्री जब्त की. इसमें 40 बैग नकली पोटाश, 20 बैग बोरॉन, 320 पैकेट कैल्शियम नाइट्रेट, 30 बैग जैम, चार सीलिंग मशीन, एक पैकेजिंग मशीन, 800 से अधिक विभिन्न ब्रांडों के खाली बैग, नकली खाद बनाने में उपयोग होने वाले रंग व रासायनिक केमिकल शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने घर में पड़े लगभग 500 बैग से अधिक नमक, कलर और केमिकल भी जब्त किया है, जिसका उपयोग नकली खाद तैयार करने में मिलावट सामग्री के रूप में किया जाता था. इसके अतिरिक्त करीब 100 बैग से अधिक नकली गेहूं बीज भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में तैयार नकली उत्पादों को ब्रांडेड कंपनी के नाम और पैकिंग में सील कर राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जाता था. पैकेजिंग इतनी सटीक की जाती थी कि पहली नजर में असली और नकली उत्पादों में फर्क कर पाना मुश्किल था. इस कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी जब्त नकली उत्पादों और मशीनों की गिनती व मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है. इन्होंने कहा कि तारकेश्वर साह द्वारा संचालित इस अवैध फैक्ट्री एक संगठित कारोबार की तरह चल रही थी. मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
