पेंशन योजनाओं के लंबित डाटा का निष्पादन दो दिनों में करें

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. बैठक में योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों के निष्पादन तथा लाभुकों तक योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये.

By DEEPAK MISHRA | November 24, 2025 9:35 PM

हाजीपुर. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. बैठक में योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों के निष्पादन तथा लाभुकों तक योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि पोर्टल पर डाटा सत्यापन से संबंधित काफी संख्या में मामले लंबित हैं. डीएम ने सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि सभी लंबित डाटा का निष्पादन दो दिनों के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जायें. मृत्योपरांत योजनाएं राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना तथा कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना में कम आवेदन प्राप्त होने पर निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में विशेष कैम्प लगाकर मिशन मोड में लक्षित आवेदन प्राप्त किए जायें, ताकि लाभुकों को त्वरित लाभ मिल सके. विवाह योजनाओं में अंतर जातीय विवाह योजना एवं निःशक्तजन विवाह योजना में भी लाभुकों की संख्या कम पाई गई. इस पर डीएम ने पात्र लाभुकों की पहचान कर अधिक से अधिक आवेदन ग्रहण करने का निर्देश दिया. दिव्यांगजनों के लिए बैटरीचालित ट्राईसाइकिल, तिनपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, वैशाखी तथा कृत्रिम अंग जैसी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए जिला स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया. यूडीआइडी परियोजना से जुड़े सभी लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने के लिए सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने का भी सख्त निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है