Hajipur News : दो घरों से बीस लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर आरोपित फरार
सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी हनुमान नगर स्थित बंद दो घरों में अज्ञात चोर लगभग बीस लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण, नगद एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी हनुमान नगर स्थित बंद दो घरों में अज्ञात चोर लगभग बीस लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण, नगद एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब घर के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव गये थे. इधर दो घरों में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गये. गृहस्वामी ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी हनुमान नगर निवासी संजीव कुमार ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि कि बीते 23 नवंबर को परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव गये थे. घर के मेन गेट में ताला बंद था. मंगलवार 25 नवंबर को जब लौटा तो देखा की दोनों घरों के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था. कमरे में रखा अलमारी का ताला टूटा हुआ था, कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखा सोने के जितिया, सोने का रिंग 3 पीस, सोना का मंगलसूत्र, चांदी का चार जोड़ा पायल, सोना का मद्रासी झुमका, पायल और सोने का नोज पिन, चांदी का बिछिया 10 जोड़ा, सोना के कान दो जोड़ा, सोने का नाका तीन पीस, चांदी का पंजा छोटी टीका, हार का सेट, दो चूड़ी, मांग टीका, सोने का बाल, सोने का अंगूठी 5 पीस, सोने का मंगलसूत्र, सोने का ढोलना, सोने का कंगन, सोने का मांग टीका, 15 पीस चांदी के सिक्के, सोने की चेन तीन पीस सहित नगद के साथ अन्य कीमती सामान गायब था. इसके साथ ही चाचा नवीन कुमार के घर से भी चोरों ने घर में रखा लगभग दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए. संजीव कुमार ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गयी है. इन्होंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सदर थानाध्यक्ष से सीसीटीवी फुटेज में मिली फुटेज के आधार पर जांच घटना में शामिल सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी की गयी सामान की बरामदगी की मांग है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष यशाोदानंद पांडेय ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित दो घरों में चोरी की घटना की सूचना मिली थी. गृहस्वामी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी से मामले की जानकारी लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
