Hajipur Election News : महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टेडियम का होगा निर्माण : तेजप्रताप

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को महुआ के गांधी मैदान में जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 4, 2025 10:45 PM

Hajipur Election News : अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मंच पर लगाये ठुमके महुआ. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को महुआ के गांधी मैदान में जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2015 में जनता से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा भी किया है. उन्होंने बताया कि छतवारा में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ”हम दोनों भाइयों को जयचंदों ने अलग करवा दिया.”साथ ही स्थानीय विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में महुआ में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. अब चुनाव में पैसे बांटकर जीतने की कोशिश की जा रही है, लेकिन महुआ की जनता पैसे नहीं, प्यार की भूखी है. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उनके भाई को पांच जयचंदों ने बहका रखा है, जिनमें एक महुआ विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव के अस्वस्थ होने का फायदा उठाकर ”चोरी-चुपके टिकट पर हस्ताक्षर करवा लिये गये.” उन्होंने चुनाव आयोग से पैसे बांटने वालों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने वादा किया कि अगर इस बार जीत मिली, तो महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनवाया जायेगा, जहां भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जा सकेगा. तेजप्रताप ने मतदाताओं से अपील की कि ब्लैक बोर्ड छाप पर मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं. सभा में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने भी मंच साझा किया. दोनों ने तेजप्रताप के समर्थन में मतदाताओं से अपील की और गीत-संगीत के कार्यक्रम से भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय गायक गोलू यादव की प्रस्तुति ने सभा में उत्साह भर दिया. सभा स्थल पर दो हेलीकॉप्टरों के उतरने से भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम में ब्रह्मदेव राय, नीलम कुशवाहा, सत्येंद्र राय, सुरेश यादव, विधा कुमारी राय, अर्चना राय भट्ट, संतोष रेणु यादव, अनिल चौधरी, डॉ संजीव राम, मो. सादिक सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है