Hajipur News : राम प्रसाद चौक पर अस्थायी नाला निर्माण कर की गयी जलनिकासी

शहर के विभिन्न जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए हाजीपुर विधायक और जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को हाइ पावर मोटर्स लगाकर जलनिकासी त्वरित करने का आदेश दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 10:36 PM

हाजीपुर. शहर के विभिन्न जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए हाजीपुर विधायक और जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को हाइ पावर मोटर्स लगाकर जलनिकासी त्वरित करने का आदेश दिया. भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसे लेकर डीएम ने राम बालक चौक समेत अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया. विगत दिनों डीएम द्वारा नगर परिषद के साथ कई समीक्षात्मक बैठकें कर जलनिकासी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये थे. इसी के तहत कई क्षेत्रों से जलनिकासी पूरी की जा चुकी है, जबकि बाकी क्षेत्रों में प्रक्रिया जारी है. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को जलनिकासी कार्य लगातार जारी रखने और जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए जल्द-से-जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. जलनिकासी के लिए हाइ पावर मोटर्स का उपयोग कर कार्य को और तेज करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

पासवान चौक से कारगिल चौक तक जलजमाव

पासवान चौक से कारगिल चौक तक सड़क पर जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या के समाधान के लिए हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने विभाग के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की. विधायक ने बताया कि मंगलवार को विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में डीएम वर्षा सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग व अन्य अधिकारियों ने रामप्रसाद चौक पर जलनिकासी के सभी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्थायी नाला निर्माण करवाकर पानी के बहाव को तेज किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर जलनिकासी संभव हो सकी. इसके साथ ही, विधायक ने पथ निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिया कि इस सड़क के निर्माण कार्य को आज से ही शुरू किया जाये. हाजीपुर विधायक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता की सुविधा और क्षेत्र का विकास है. जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और पथ निर्माण विभाग इस दिशा में तत्परता से कार्य शुरू कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है