अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर रसोइयों ने दिया गोरौल प्रखंड परिसर में धरना

प्रखंड परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

By AMLESH PRASAD | May 21, 2025 11:13 PM

गोरौल. प्रखंड परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. रसोइयों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि रसोइयों को उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार मजदूरी का भुगतान किया जाये. इनकी मांगों में बारह महीने का मानदेय देने, प्रधानमंत्री पोषण योजना से ठेकेदारी हटाने, रसोइयों को भविष्य निधि का लाभ मिलने, कार्य के दौरान जख्मी होने पर इलाज में खर्च की गई राशि सरकार के द्वारा दिया जाने, रसोइयों को मानदेय का भुगतान नियमित करने, मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश देने की मांग सहित इसमें बारह मांगे शामिल है. धरना में फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल, प्रवक्ता तबरेज आलम के अलावा रसोईया ललिता देवी, शीला देवी, सीमा देवी, लालमुनि देवी, उर्मिला देवी, कंचन देवी, पार्वती देवी, रूपा देवी सहित दर्जनों रसोईया धरना में शामिल हुई. कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सैरातों का नगर पंचायत को नहीं हो सका स्थानांतरण गोरौल. गोरौल नगर पंचायत के गठन का कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्व के पंचायत से कई विभागों का अब तक स्थानांतरण नहीं किया गया. इसको लेकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद धनमंती देवी ने डीएम को पत्र लिखा है. डीएम को लिखे पत्र में इन्होंने कहा है कि नगर पंचायत में पड़ने वाले विकास से संबंधित विभाग सहित हाट एवं सैरात को नगर पंचायत को हस्तगत कराया जाये, जिससे नगर पंचायत का विकास हो सके. इन्होंने कहा है कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना 03 मार्च 2021 के द्वारा नगर पंचायत गोरौल का गठन हुआ था. नगरपालिका अधिनियम की धारा 100 एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक द्वारा नगर क्षेत्र में पड़ने वाले सैरातों (हाट) को नगरपालिका को हस्तगत किया जाना है, लेकिन अब तक यह नगर पंचायत को नहीं सौंपा गया है. मालूम हो कि वर्तमान में नगर पंचायत गोरौल क्षेत्रांतर्गत स्थित सैरातों की बन्दोबस्ती जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है, जिससे नगर पंचायत के आय को क्षति हो रही है. इन्हीं सब को लेकर उपमुख्य पार्षद धनमन्ती देवी ने डीएम को पत्र भेजकर उक्त हाट सहित नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सैरात को नगर पंचायत को हस्तगत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है