Hajipur News : उद्यमियों को हर संभव मदद करेगा विभाग : जिलाधिकारी
समाहरणालय स्थित पुष्करणी सभागार में मंगलवार को कई योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उद्योग विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी.
हाजीपुर. समाहरणालय स्थित पुष्करणी सभागार में मंगलवार को कई योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उद्योग विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना शामिल है. समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. बैठक के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत कुल 393 लक्ष्य के विरुद्ध 134 स्वीकृति एवं 88 वितरित, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत कुल 73 लक्ष्य के विरुद्ध 41 स्वीकृत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कुल 2048 स्वीकृत एवं 1639 वितरित की गयी है. डीएम ने सभी बैंकर्स को उद्योग विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त के बीच गैप को कम करते हुए लाभुकों को हैंड होल्डिंग करने एवं बिहार लघु उद्यमी योजना में प्रशिक्षण पाने वाले शेष लाभुकों का प्रशिक्षण भी ससमय कराने का निर्देश दिया, बैठक में डीएम ने जिले की औद्योगिक क्षमता के बारे में जानकारी दी एवं उद्यमियों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
