Hajipur News : डुमरी में पंचायत भवन निर्माण की मांग तेज, ग्रामीणों ने बनायी संघर्ष समिति

राजापाकर प्रखंड की मीरपुर पतार पंचायत के डुमरी स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पंचायत स्तरीय आमसभा आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 30, 2025 7:29 PM

राजापाकर. प्रखंड की मीरपुर पतार पंचायत के डुमरी स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पंचायत स्तरीय आमसभा आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र शर्मा और संचालन प्रो. संजय कुमार ने किया. इस दौरान पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित रहे. सभा में सर्वसम्मति से डुमरी ग्राम में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग उठी. ग्रामीणों ने कहा कि डुमरी पंचायत का मध्य भाग है. यहां भवन बनने से सभी लोगों को लाभ मिलेगा, जबकि रामपुरानी ग्राम पंचायत का अंतिम छोर है. वहां निर्माण होने पर दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानी होगी. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व की आमसभा में डुमरी में भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन साजिश के तहत इसे हटाकर रामपुरानी स्थानांतरित किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि इस निर्णय का हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं और जरूरत पड़ी तो सड़क जाम व कानूनी लड़ाई भी लड़ी जायेगी. इस मुद्दे पर पंचायत की मुखिया गीता देवी ने बताया कि 2022 में डुमरी में भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव अंचल कार्यालय को भेजा गया था, लेकिन अभिलेख में त्रुटि रहने से डीसीएलआर महुआ ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसी कारण भवन का निर्माण रामपुरानी में कराया जा रहा है. आमसभा में डुमरी ग्रामवासियों ने ‘पंचायत विकास एवं बचाव संघर्ष समिति मीरपुर पतार’ का गठन किया. समिति की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी बनायी गयी. मौके पर मनोज कुमार सज्जन, जिवस पासवान, सच्चिदानंद शर्मा, शंभू कुमार शर्मा, अविनाश कुमार शर्मा, भरत कुमार सिंह, शिवशंकर शर्मा, मनोज कुमार निराला, हरेंद्र दास, अजय राम, ब्रह्मदेव पासवान, अरविंद पासवान, प्रमोद राय, कृष्ण ठाकुर, रविंद्र राय और शंभू साह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है