hajipur news. बिहार दिवस पर कार्यालयों को नीली रोशनी से सजाएं

बिहार दिवस को लेकर समाहरणालय सभागार में एडीएम विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्टता और प्रभावी प्रस्तुति को सुनिश्चित करने के लिए भी दिया गया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:45 PM

हाजीपुर. बिहार दिवस के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में एडीएम विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता ने बिहार दिवस के अवसर पर सभी संबंधित विभागों को अपने स्टॉल लगाने, स्वच्छता अभियान चलाने, कार्यालयों को नीली रोशनी से सजाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. वहीं, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने कार्यालयों की सजावट की प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत करने और विद्यालयों में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्विज जैसी गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्टता और प्रभावी प्रस्तुति को सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बताया गया कि इस वर्ष बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार, विकसित बिहार है. 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत प्रखंड स्तर के प्रथम प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग लेंगे, जबकि जिला स्तर के विजेता 22, 23 और 24 मार्च को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सहभागिता करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के छात्रों, स्थानीय कलाकारों और आमंत्रित कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. बैठक में अपर समाहर्ता (पीजीआरओ), अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी (हाजीपुर) और विभिन्न विभागों के वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है