Hajipur News : ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देने का लिया निर्णय
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक जिला कमेटी की बैठक राजापाकर बाजार स्थित निजी विद्यालय के परिसर में आयोजित की गयी.
राजापाकर. ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक जिला कमेटी की बैठक राजापाकर बाजार स्थित निजी विद्यालय के परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लाल बाबू पासवान ने एवं संचालन कामरेड अमेरिका महतो ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. वहीं सर्वसम्मति से राजापाकर सुरक्षित, महुआ, पातेपुर सुरक्षित और हाजीपुर से अपना उम्मीदवार देने का निर्णय लिया गया. उम्मीदवारों के नाम चुनाव घोषणा के बाद करने का निर्णय लिया गया. वहीं, राजापाकर सुरक्षित क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती पर सम्मान समारोह के दौरान वैशाली जिले में चुनाव सभा का आगाज किया गया. कार्यक्रम में राज्य महासचिव हबीब अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
