hajipur news. फरियादियों से शालीनता से आएं पेश, शिकायतों की करें तुरंत सुनवाई : एसपी
जिले की कमान संभालते ही एक्शन मोड में दिखे एसपी, देर रात शहर के चार थानों का किया निरीक्षण
हाजीपुर. नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार की देर रात उन्होंने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया और सदर थाना, नगर थाना, गंगाब्रिज थाना, औद्योगिक थाना तथा हथसारगंज ओपी का औचक निरीक्षण किया.
एसपी के अचानक थानों में पहुंचकर निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने निर्देश दिया कि फरियादियों से पुलिस शालीनता और संवेदनशीलता के साथ पेश आए तथा उनकी शिकायतों की तत्काल सुनवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता व कर्मियों की उपस्थिति की जांच की
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात एसपी सबसे पहले नगर थाना पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, रात्रि गश्ती व्यवस्था, पिकेट ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, थाना हवालात, मालखाना, आगंतुक रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की गहन जांच की. उन्होंने हवालात की सुरक्षा एवं मालखाने में रखे गए सामान के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.एसपी ने संपत्ति संबंधी अपराधों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी गश्ती करने तथा गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के निर्देश दिए. उन्होंने रात्रि गश्ती को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने, लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों की बारीकी से समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि कर्तव्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रिस्पॉन्स को मजबूत करने का निर्देश
इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच, नियमित प्वाइंट ड्यूटी तथा रात्रि में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया. एसपी ने रात्रि के समय दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित रिस्पॉन्स प्रणाली को और मजबूत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान निर्धारित वेशभूषा में अनुशासित और गुड टर्नआउट में रहने तथा थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार करने को कहा. साथ ही शिकायतों का समाधान त्वरित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
